Thursday - 7 November 2024 - 4:47 AM

गृहमंत्री ने बताया कि चौराहे पर डांस करने वाली लड़की के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ केस?

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के पास डांस करने वाली लड़की की मुसीबत बढ़ गई है। श्रेया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

दरअसल इस लड़की ने इंस्टाग्राम वीडियो के लिए बीच सड़क पर यह डांस किया था। यह डांस वीडियो वायरल हुआ था।

इस मामले में अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि डांस करने वाली लड़की पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘ लड़की की मंशा जो भी रही हो, पर यह गलत है। मैं आदेश जारी करूंगा कि उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।’

चौराहे पर डांस करने वाली लड़की का नाम श्रेया कालरा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने श्रेया कालरा नाम की इस लड़की को नोटिस भी थमा दिया है। श्रेया को यह नोटिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए भेजा गया है।

दरअसल हाल ही में श्रेया कालरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि श्रेया काले रंग का कपड़ा पहनी हुई हैं। इन कपड़ों में वो जेब्रा क्रॉसिंग पर दौड़ती नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम

यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के बच्चे का सामने आया बर्थ सर्टिफिकेट, पिता को लेकर सस्पेंस खत्म

यह भी पढ़ें :  आप का ऐलान-यूपी में सरकार बनी तो हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त

उन्हें बीच सड़क दौड़ता हुआ देख कारों की गति धीमी हो जाती है। इसके बाद वो ‘वुमन बाय डोजा कैट’ पर डांस करने लगती हैं। ट्रैफिक सिग्नल के बिल्कुल पास डांस करती एक युवती को देख आसपास के लोग दंग रह जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya Kalra (@shreyakalraa)

इंदौर के रसोमा स्क्वायर पर यह वीडियो फिल्माया गया था। वीडियो की शुरुआत में श्रेया बिना मास्क के भी नजर आ रही हैं। कई लोगों ने बिना मास्क सार्वजनिक जगह पर जाने को लेकर उनकी आलोचना भी की है।

यह भी पढ़ें :  कोरोना के नए मामले 30 हजार पार

यह भी पढ़ें :  ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई तो कर लूंगा ब्रेकअप’

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार पर भड़के स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की विधानसभा

श्रेया कालरा ने जब इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया तब बीच सड़क उन्हें नाचते देख कई लोगों ने उनके इस कार्य की भी आलोचना की है।

हालांकि, आलोचना के बाद श्रेया ने इस वीडियो के कैप्शन को अपडेट कर दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “कृपया नियम न तोड़ें – लाल चिन्ह का मतलब है कि आपको सिग्नल पर रुकना है, इसलिए नहीं कि मैं नाच रही हूं।” उन्होंने अपने फॉलोअर्स से मास्क पहनने का भी आग्रह किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com