जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक पार्टी बंगाल में चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश में लग गई है।
वहीं इस बार सीएम ममता बनर्जी के लिए भी ये चुनाव काफी चुनौतियों से भरा होने वाला है। क्योंकि बीजेपी अपने पूरे दमखम के साथ बंगाल में सरकार बनाने के लिए जुट गई है। इस कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी गुरुवार को बंगाल के दौरे पर पहुंचे है।
यहां पहुंचकर उन्होंने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद गृह मंत्री ने राजवंशियों के गढ़ कूचबिहार पहुंच कर एक सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सोनार बांग्ला बनाने की परिवर्तन यात्रा है।
राज्य की ममता बनर्जी सरकार घुसपैठ रोकने में नाकाम रही है।यह परिवर्तन यात्रा घुसपैठ रोकने की यात्रा है। इस बार भाजपा बंगाल में विधान सभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
यही नहीं अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वो बंगाल को नीचे ले गईं। ममता को गुंडों पर भरोसा है। टीएमसी के ‘दंगा प्रमुख’ के मुकाबले बीजेपी का ‘बूथ प्रमुख’ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा।
इसके साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने अपील की, कि 10 साल तक टीएमसी को मौका दिया। एक मौका नरेंद्र मोदी (पीएम) को दें। हम आपको पांच साल में सोनार बांग्ला देंगे।
इसके बाद शाह ने कहा कि राज्य में बीजेपी की बनने से रोजगार के अवसर बनेंगे। साथ ही राज्य के किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। ममता ने किसानों की मदद नहीं होने दी।
हमारी सरकार आएगी तो जो 12,000 रुपये नहीं मिलेंगे, उसके हमारी सरकार आने पर 18,000 रुपये दिलाने के लिए पहली ही कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया जाएगा। शाह ने आरोप लगाया कि ममता को राम से परेशानी है। उन्हें जय श्री राम के नारे से क्या आपत्ति है। चुनाव होने तक ममता भी जयश्री राम बोलने लगेंगी।
इसके अलावा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत से पहले शाह ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम गरीबों का कल्याण करेंगे। साथ ही लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ भी मिलेगा। सरकार बनने पर हम 60 लाख लोगों को बीमा देंगे।
इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने मारा। लेकिन आज तक किसी को भी जेल नहीं हुई। हमारी सरकार आने वाली है और इसके बाद हम हत्यारों को जेल भेजेंगे।
ये ही पढ़े : कौन है यह महिला जिसकी रिहाई की मनाई जा रही है खुशी?
ये ही पढ़े : चीन के साथ विवाद को लेकर सदन में क्या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
शाह ने बताया कि ममता सरकार के समय भाजपा के 120 लोग मारे गए। ममता राज में बंगाल अपराधों में नंबर 1 है। बंगाल में सरकार बनाने के बाद, हम 500 करोड़ रुपये खर्च करेंगे और इस क्षेत्र में राजवंशी समुदाय के दिग्गजों को श्रद्धांजलि के रूप में एक राजवंशी सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा।