Monday - 31 March 2025 - 4:08 PM

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई पहली समीक्षा बैठक

जुबिली न्यूज डेस्क 

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को पहली बार समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृहमंत्रालय में होगी, जहां अमित शाह मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मणिपुर सरकार के अधिकारी, सेना के शीर्ष अधिकारी और अर्धसैनिक बल के उच्च पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति शासन

13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था, जब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पार्टी के कुछ विधायकों के विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया था। पिछले दो वर्षों से मणिपुर में दो जातियों के बीच हिंसा हो रही थी, जिससे राज्य की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी। राष्ट्रपति शासन के लागू होने के बाद यह पहली बैठक होगी, जिसमें राज्य की स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में कौन होंगे शामिल?

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, डीजीपी राजीव सिंह और मुख्य सचिव पीके सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। यह बैठक राष्ट्रपति शासन के लागू होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह के साथ शीर्ष अधिकारियों की पहली बैठक होगी, और इसमें मणिपुर की स्थिति को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

हथियारों की वापसी और सरेंडर की अपील

मणिपुर में हिंसा के दौरान लोगों ने करीब 6500 बंदूकें और 6 लाख से ज्यादा गोला-बारूद लूट लिया था। अब केंद्रीय एजेंसियां और सेना इन हथियारों की वापसी के लिए काम कर रही हैं। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने एक सात दिन की माफी योजना शुरू की है, जिसके तहत अब तक 650 हथियार और गोला-बारूद वापस किए जा चुके हैं। राज्यपाल ने लूटे गए हथियारों की वापसी की समय सीमा 6 मार्च तक बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे समय सीमा से पहले हथियार लौटाएं, ताकि उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।

जातीय संघर्ष और मणिपुर की स्थिति

3 मई, 2024 को मणिपुर में जातीय संघर्ष शुरू हुआ था, और लगभग 22 महीनों के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले केंद्र सरकार ने अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया था, और उनके नेतृत्व में अब मणिपुर की स्थिति सुधारने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com