जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना महामारी से जहां देश भर की जनता परेशान है तो वहीं बुलंदशहर में लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद होमगार्ड भी 5 महीने से वेतन ना मिलने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिसके चलते आज दर्जनों होमगार्ड ने मिलकर खुर्जा कोतवाली का घेराव किया है और विरोध जताया।
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच बड़ा खेल करने में जुटी हैं स्वास्थ्य बीमा कंपनी
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सरेंडर पर राजनीति नहीं मंथन करें हम
ये भी पढ़े: बॉलीवुड सितारों ने इस तरह किया योग देखिये वीडियो
ये भी पढ़े: करते हैं Google pay का इस्तेमाल, तो जान लें ये जरुरी बात
बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा का है। जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों ने आज कोतवाली का घेराव किया। लॉकडाउन के शुरुआत से हॉटस्पॉट एरिया में 8 घण्टे लगातार ड्यूटी करने वाले होमगार्ड मनोज शर्मा व विनोद कुमार के मुताबिक उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन ना मिलने से उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जब भी उनकी अधिकारियों से बात होती है तो केवल आश्वासन ही मिलता है। जिसके चलते हमने अपनी मांग को लेकर आज खुर्जा नगर कोतवाली का घेराव किया है।
उधर होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि कई जिलों में कमांडेंट की मनमानी के चलते समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। हाल ही में आजमगढ़ में भी होमगार्डों ने इसको लेकर विरोध जताया था।
ये भी पढ़े: भारतीय किसानों के लिए भारत -अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते के ख़तरे
ये भी पढ़े: जिया हो बिहार के लाला..