जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश सरकार ने अब होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों को भी पुलिस की तरह से नाश्ता और भोजन देने का फैसला किया है. सरकार ने इसके लिए बजट में प्राविधान कर दिया है. इस प्राविधान के बाद होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों को भोजन और नाश्ते के लिए भत्ता मिलेगा.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस की तरह से होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान भी फील्ड में ड्यूटी करते हैं लेकिन उन्हें पुलिस की तरह से नाश्ते और भोजन के लिए अलग से कोई भत्ता नहीं मिलता था. सरकार ने तय किया है कि फील्ड में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड और एसडीआरएफ जवानों को भी पुलिस की तरह से ही भोजन और नाश्ते के लिए भत्ता दिया जायेगा. इसके लिए 25-25 लाख रुपये का बजट तय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पुलिस और होमगार्ड के बीच असमानता खत्म होगी. उन्होंने कहा कि आठ घंटे फील्ड में ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए यह सुविधा मानवीय आधार पर तय की गई है.
गृहमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में होमगार्ड के 13 हज़ार जवान पुलिस की तरह से ही फील्ड में ड्यूटी करते हैं. एसडीआरएफ के जवानों को आपदा के समय तैनात किया जाता है तो वह तो कई-कई दिन तक लगातार ड्यूटी करते रहते हैं. इस दौरान इनके विभागों की तरफ से इनके खाने नाश्ते की कोई व्यवस्था किये जाने का प्राविधान नहीं था. सरकार ने अब यह कदम उठाया है ताकि यह जवान भी मन लगाकर ड्यूटी करें तो उनके पेट भरने का इंतजाम भी सरकार की तरफ से किया जाये.
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन ने पहुंचाया रेलवे को करोड़ों का नुक्सान
यह भी पढ़ें : भुखमरी से जूझ रहा अफगानिस्तान, तालिबान ने कहा अमेरिका हमारे जब्त पैसे लौटाए
यह भी पढ़ें : एमएसपी पर कमेटी के लिए सरकार ने मांगे पांच नाम, किसानों ने दिया यह जवाब
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी