न्यूज़ डेस्क
सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के वेतन घोटाला को लेकर शासन सक्रिय हो गया है। होमगार्डों का वेतन घोटाला में कार्रवाई ने गति पकड़ ली है। नोएडा में हुए फर्जीवाड़े का आंच अब लखनऊ पहुंच गई है। राजधानी में गुरुवार को पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमांडेंट कृपा शंकर पांडे पर आरोप है कि उन्होंने गुडंबा थाने में सिर्फ जुलाई, अगस्त के महीने में पांच लाख का गबन किया। जांच में पाया गया कि सिर्फ नौ होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे जबकि पेमेंट 23 होमगार्ड की ली गई थी।
पढ़े ये भी : होमगार्ड वेतन घोटाले में डिवीजन कमांडेंट समेत पांच गिरफ्तार
वहीं इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह बताया कि जितने भी सबूत कृपा शंकर पाण्डेय के खिलाफ मिले हैं वो पर्याप्त हैं। इसके बाद गोमतीनगर थाने में पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ, जोकि इंस्पेक्टर गुडंबा ने दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृपा शंकर पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ ही इस मामले में कल पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सरकार भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है। पुलिस भी अब इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।
डीजीपी ने बताया कि राजधानी के सिर्फ एक थाने से दो महीने में पांच लाख रुपए का घोटाला हुआ। खास बात ये है कि ये सिर्फ एक थाने का मामला है। राजधानी में कुल 44 थाने हैं। अगर ऐसा हर थाने में किया गया है तो यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है। हालांकि, डीजीपी ने सभी जिलों में जांच के निर्देश दिए हैं।