Friday - 25 October 2024 - 7:45 PM

होमगार्ड एसोसिएशन की मुहीम रंग लायी, कमाण्डेन्ट पर कार्रवाई, जवानों में खुशी की लहर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने के मामले में सीएम योगी ने सख्त एक्शन लिया है। सीएम योगी ने इस मामले में जिला कमांडेंट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। फर्जी मस्टररोल बनाकर करता था होमगार्डों की तैनाती जिससे होमगार्ड के जवान काफी परेशान थे, जब आज मुख्यमंत्री योगी ने एक्शन लिया तो जवानों के चेहरे पर खुशी का माहौल है।

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती लगातार जारी है। बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमाण्डेन्ट को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमाण्डेन्ट की सेवा समाप्त कर दी गई हैं।

ये भी पढ़े: फ्री वैक्‍सीन के वादे पर क्‍या फंस गई बीजेपी

ये भी पढ़े: हाथ की यह रेखा कराती है देश-विदेश की यात्राएं

लखनऊ में तैनात रहे जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कृपा शंकर पाण्डेय ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर अनियमितता करते हुए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई।

आपको जानकर हैरानी होगी कि होमगार्ड एसोसिएशन इसको लेकर लगातार आवाज़ उठाता रहा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामेन्द्र यादव ने कृपा शंकर के खिलाफ मुहीम भी छेड़ रखी थी, जिसका उनको काफी नुकसान भी उठाना पड़ा।

ये भी पढ़े: देर से सही लेकिन CM ने कमांडेंट को बर्खास्त तो किया, खिल उठे जवानों के चेहरे

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव: 10 लाख नौकरी Vs 19 लाख युवाओं को रोजगार

मामले की जांच के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जिला कमाण्डेन्ट कृपा शंकर पांडेय को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार अगस्त, 2019 के मस्टररोल में जिस होमगार्ड की ड्यूटी गुडंबा थाने में लगाई गई थी। दरअसल, वह जिला कमाण्डेन्ट के आवास पर ड्यूटी कर रहा था। जांच के दौरान करीब आधा दर्जन बार आरोपी अधिकारी से जवाब भी मांगा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इन सब गड़बड़ियों की गहन जांच के बाद अब मुख्यमंत्री ने तत्कालीन जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, लखनऊ कृपा शंकर पाण्डेय को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है।

दायित्व निर्वहन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती लगातार जारी है। बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमाण्डेन्ट को नौकरी से बर्खास्त करने के बाद अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमाण्डेन्ट की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।

होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी ने होमगार्ड जवानों के हित में कोई कार्य किया है, लेकिन अभी जड़े बहुत गहरी है और सरकार को लंबित शिकायतों को और लंबित चल रही जांचों को गति देनी चाहिए ताकि पूरे विभाग से भ्रष्‍टाचार खत्म हो सके।

ये भी पढ़े: दुर्गा पूजा से बढ़ेगी बीजेपी की ताकत?

ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों ने मानव शरीर के अंदर खोजा नया अंग, जाने कहां है मौजूद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com