जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस जब अपनी ताकत का इस्तेमाल साथियों पर ही करने लगे तो लोगों का क्या होगा। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है। यहां होमगार्ड व पीआरडी जवान के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: सरकार दे रही मानदेय, होमगार्ड मांग रहे वेतन… मामला फंसा
ये भी पढ़े: अर्थव्यव्यस्था चौपट फिर भी बढ़ रहे शराबियों के आंकड़े
सीओ आर. के कुशवाहा के अनुसार मामला बड़ौत थाने कस्बे में एक चौकी है। यहां पर एक होमगार्ड और दूसरा पीआरडी का जवान है। आरटीओ ने एक गाड़ी पकड़ी थी, जिसे रिलीज कर दिया गया। निगरानी पर मौजूद होमगार्ड ने गाड़ी को छोड़ दिया। वहीं मंडी गेट पर जो पीआरडी का जवान था उसने गाड़ी को रोक लिया।
इसी को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट हो गई। इसका वीडियो देखा गया है। साथ ही इनके खिलाफ शासनात्मक कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।
पुलिस का जवाब जाने
प्रकरण में मारपीट करने वाले दोनो कर्मचारी पुलिस कर्मी नहीं है।एक होमगार्ड व दूसरा PRD का जवान है क्षेत्राधिकारी बडौत द्वारा जाँच किए जाने के उपरांत दोनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को संस्तुति की गई है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) August 25, 2019