Saturday - 26 October 2024 - 8:20 AM

होलीः सज गया रंगों का बाजार, लोगों को आकर्षित कर रही पिचकारी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। देश में 29 मार्च को होली का पर्व है, ऐसे में यूपी के बाजार अभी से ही सज चुके हैं। इस बार कोरोना फ्री पिचकारी और मोदी पिचकारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

होली के बाज़ारों में आत्मनिर्भर भारत की झलक भी देखने को मिल रही है। यानि की ज्यादातर समान मेड इन इंडिया है जबकि चाइनीस समान ना के बराबर दिखाई दे रहे हैं।

दुकानदार असलम बताते हैं कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस बार कंपनियों ने खास तरीके के केमिकल बनाए हैं जिससे ना तो चेहरे पर कोई नकारात्मक असर होगा और ना ही कोरोना होने का खतरा।

ये भी पढ़े:अगर आप इस योजना के है हिस्सा तो पढ़ ले ये जरूरी खबर

ये भी पढ़े: India vs England : वन डे सीरीज का पूरा कार्यक्रम देखें यहां पर

वहीं फूलों की पत्तियों को सुखाकर खास तरीके का हर्बल कलर भी बाज़ारों में आया हुआ है जिसको लोग पसंद कर रहे हैं। बच्चों का खास ख्याल रखते हुए इस बार मास्क संग पिचकारी और कई कार्टून के नाम की पिचकारियां बिक रही है।

वहीं होली की खरीदारी करने आ रहे लोगों का कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसको देखते हुए जिस तरीके से कोरोना पिचकारी आई हैं उससे उन्हें थोड़ी राहत जरूर है।

मोदी पिचकारी भी उनको आकर्षित कर रही है साथ ही साथ फूलों की पत्तियों से बने हर्बल रंग भी सुरक्षित है और उसे भी खरीद रहे है हालांकि इस बार समान कुछ मंहगे ज़रूर बिक रहे है।

रंगों के बड़े कारोबारी मो. कादिर की माने तो इस बार 20% दाम पिछली बार से बढ़े हुए हैं लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई नई तरह की और सुरक्षित पिचकारी और रंग बाज़ारों में आए हैं। बाज़ारों में लगातार बढ़ रही रौनक यह दिखा रही है कि इस बार होली का त्यौहार लोग धूमधाम से मनाएंगे।

ये भी पढ़े:विषाणुओं के दूसरे दौर में प्राकृतिक उपाय होंगे कारगर

ये भी पढ़े: निपटा लें बैंक के जरूरी काम क्योंकि पड़ रही है लंबी छुट्टियां

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com