जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कामर्शियल टैक्स रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन कल किया गया। राजधानी लखनऊ के होटल कम्फर्ट इन में आयोजित होली मिलन समारोह में भारी संख्या में कामर्शियल टैक्स रिटायर्ड ऑफिसर्स के परिवार वाले शामिल हुए। इस एसोसिएशन की स्थापना साल 2011 में की गई थी।
कामर्शियल टैक्स रिटायर्ड आफिसर्स एसोसियेशन उ0प्र0होली मिलन समारोह होटल कम्फर्ट इन, विभूति खण्ड, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें काफी अधिक संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थिति थे।
यह एसोसियेशन कामर्शियलटैक्स विभाग से सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों की है जो इस विभाग से विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त हुए प्रबुद्ध एवं कर्मठ अधिकारी रहे है जिनका अपने समय में राज्य एवं राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस एसोसियेशन का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों एवं इस एसोसियेशन के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण कराना है। इसके अतिरिक्त यह एसोसियेशन कुछ सामाजिक कार्यों का संचालन भी कराती है।
इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चन्दन, केवडा-जल तथा फूलों से परस्पर होली खेलते हुए यह पर्व उत्साहपूर्ण एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।
परिवार सहित आपस में मिलने का एक अलग ही रोमांच और आनन्द था। कामरान के सदस्यों क॑ परिवारों के द्वारा गीत, भजन आदि प्रस्तुत किया गया। वृन्दावन से आये हुये श्री गोविन्द दास जी महाराज इस कार्यकम के मुख्य आकर्षण थे जिन्होंने अपने कलाकार साथियों के साथ राघाकृष्ण के भजनों के साथ वृज होली के गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कामरान संस्था की वार्षिक पत्रिका ‘अनुभव’ का विमोचन भी कराया गया।
इस अवसर पर सपरिवार सेनि। सदस्यों के साथ कामरान के पदाधिकारी एससी अग्रवाल,अम्बेश श्रीवास्तव, शान्ती स्वरूप आदि अन्य पदाधिकारी तथा बाहर से आये अतिथियों में रवीन्द्र, जिला जज/चेयरमैन मोटर दुर्घटना बीमा अधिकरण, लखनऊ, एम0सी0 यादव, से.नि.
आईए0ए0एस0, एके सिंह, से.नि.आईएएस भी उपस्थित थे।