जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति ने शनिवार को लखनऊ कैन्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में मौजूद सैकड़ों व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी और गुझिया खिलाकर मुंह मीठा कराया.
होली मिलन समारोह में समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है. यह त्यौहार आपस में गले मिलाकर पुराने गिले-शिकवे दूर करने के लिए है. इस त्यौहार में सभी को यह तय करना चाहिए कि गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में आपस की एकता किसी भी हाल में बनी रहे.
समिति के महामंत्री अनिल सक्सेना ने कहा कि इस बार की होली ख़ास इसलिए थी कि ऊपर वाला भी हमारी परीक्षा ले रहा था. एक तरफ शुक्रवार था तो दूसरी तरफ होली और शबेबारात दोनों एक साथ थी. लेकिन यह बड़ी बात है कि होली का समय एक घंटा कम किया गया और नमाज़ का समय एक घंटा बढ़ाया गया ताकि आपसी टकराव की कोई संभावना न रहे. दोनों त्यौहार भी सौहार्द से निबट गए.
होली मिलन समारोह में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, सदस्य शहजादे, लक्ष्मण वर्मा, मोहम्मद इस्माइल, विशाल गुप्ता, घनश्याम यादव, ,मोहम्मद इरहान, हैदर अली, प्रजीत कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद एजाज़, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद शानू और अनिल कुमार यादव भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो की मौत
यह भी पढ़ें : चीन और नेपाल सीमा पर होने वाले हैं यह अहम बदलाव
यह भी पढ़ें : सैफई में होली पर जमा हुआ मुलायम सिंह का कुनबा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते