जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
अब सवाल है उनका कौन सा बयान है जो चर्चा में आ गया है। दरअसल ये बयान बीजेपी नेताओं को लेकर दिया है। जिसमें वो बीजेपी नेताओं को चप्पलों से मारने की बात कह रहे हैं। कारवार में प्रमोद मुतालिक ने कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें।
#Karnataka#KarnatakaElection2023
They will come again to your doorstep. Asking you all to ‘please cast your votes to @narendramodi, please cast your votes to Modi’. Beat them with slippers if they take Modi's name: Sri Rama Sene chief Pramod Muthalik@IndianExpress pic.twitter.com/A95YAxr9Xx— Kiran Parashar (@KiranParashar21) March 4, 2023
इतना ही नहीं 23 जनवरी को उन्होंने एक बड़ा एलान भी किया था कि वो वो करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य अजमाते हुए नजर आयेंगे। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा, कि वो नालायक हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग बेकार है और वोट की खातिर पीएम मोदी का नाम लेते हैं जबकि वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे। उन्होंने चुनौती दी है कि बगैर मोदी का नाम और फोटो के बिना चुनावी मैदान में उतरे तो देखें।
उन्होंने कहा, कि इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।
मतदाताओं से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया है। प्रमोद मुतालिक यहीं नहीं रूके उन्होंने यहां तक कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे, वो फिर से आपके दरवाजे पर आएंगे और कहेंगे कि आप सभी से निवेदन है कि ‘कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें, कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें’. अगर वो पीएम का नाम लेते हैं तो उन्हें चप्पलों से मारो।