Tuesday - 29 October 2024 - 1:16 PM

तेंदुए के जबड़े में फंसे युवक को छुड़ा लाया उसका बहादुर बहनोई

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में एक बहनोई ने अपने साले की जान बचाने के लिए अपनी ज़िन्दगी खतरे में डाल दी. दरअसल पचमढ़ी के पास नीमघान गाँव में तम्बू में सो रहे युवक संजू को तेंदुए ने अपना शिकार बनाना चाहा और उसे खींचकर अपने साथ ले जाने लगा. आवाज़ सुनकर जागे दूसरे युवक संदीप ने देखा कि तेंदुआ उसके साले को खींचकर ले जा रहा है. बहनोई ने अपने साले की ज़िन्दगी खतरे में देखी तो उसने एक हाथ से अपने साले को पकड़ा और दूसरे हाथ से तेंदुए के मुंह पर घूंसे बरसाने शुरू किये. अचानक हुए हमले से तेंदुआ घबरा गया और युवक को छोड़कर जंगल में भाग गया.

तेंदुए के हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. वन विभाग की टीम ने घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक़ युवक की हालत खतरे से बाहर है.

पचमढ़ी के नीमघान गाँव में पर्यटन स्थल की तरफ जाने वाली सड़क की पुलिया की मरम्मत का काम चल रहा है. पुलिया की मरम्मत करने वाले सात मजदूर सड़क पर लगे तम्बू में सो रहे थे. रात सवा बारह बजे तम्बू में घुसे तेंदुए ने एक युवक को अपना शिकार बनाने की कोशिश की जिसे उसके बहनोई की बहादुरी ने विफल कर दिया.

अपने साले संजू को मौत के मुंह से खींच लाने वाले बहादुर बहनोई संदीप ने बताया कि जब उसकी आँख खुली तब संजू तेंदुए के जबड़े में फंसा था. साले को बचाने के लिए उसने तेंदुए के मुंह पर लगातार घूंसे बरसाए तो सिर्फ एक मिनट में तेंदुआ वहां से भाग गया.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट से माँगी रिहाई, कहा यूपी सरकार अवैध रूप से रखे है जेल में

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए केन्द्रीय जांच समिति पंजाब पहुंची

यह भी पढ़ें : आज़म की ज़मानत रद्द कराकर सपा को बड़ा झटका देने की कोशिश में है सरकार

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com