जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने राज्य में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रह सकता है, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं?” यह बयान उन्होंने एक इंटरव्यू में न्यूज एजेंसी ANI को दिया।
मुसलमानों की सुरक्षा पर बयान
सीएम योगी ने आगे कहा कि मुसलमानों को उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सुरक्षा मिल रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मुस्लिम समुदाय के लिए सुरक्षा की स्थिति देखी जा सकती है, जबकि यूपी में मुस्लिम समुदाय सुरक्षित है।” उन्होंने यह भी कहा कि 2017 से पहले यूपी में सांप्रदायिक दंगे होते थे, जिसमें दोनों समुदायों के लोग प्रभावित होते थे, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद से दंगे पूरी तरह से बंद हो गए हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले
सीएम योगी ने बांग्लादेश में हाल की घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद वहां हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं। कई पुजारियों की गिरफ्तारी, अल्पसंख्यकों के घरों की लूटपाट और 150 से अधिक मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं का उन्होंने जिक्र किया।
उत्तर प्रदेश में शांति और सामूहिक खुशहाली
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे हो चुके हैं और इस दौरान उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनी रही है। उन्होंने कहा, “एक योगी के रूप में, मैं सभी की खुशी की कामना करता हूं।” उनका कहना था कि 2017 के बाद से राज्य में दंगे पूरी तरह से थम गए हैं और सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
ये भी पढ़ें-इन 6 देशों के एक फैसले से भारत को बड़ा नुकसान, अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?
मंदिर-मस्जिद विवाद पर योगी का बयान
देशभर में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर बढ़ते तनाव पर सीएम योगी ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म स्थलों पर मस्जिदों का निर्माण इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है। साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार संभल में जितने मंदिर हैं, उन्हें पुनर्जीवित करेगी. पिछले साल शाही जामा मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वेक्षण के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. आदित्यनाथ ने कहा, संभल में 64 तीर्थ स्थल हैं और हमने 54 खोज लिए हैं… जो भी है, हम उसे खोज लेंगे. हम दुनिया को बताएंगे कि संभल में क्या हुआ था।