न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर किये गये सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं। आए दिन बदमाश इतने बेख़ौफ़ हो गये हैं कि दिन दहाड़े हत्या कर रहे हैं। यहां आज सुबह हजरतगंज इलाके के पास स्थित ग्लोब पार्क के पास अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के यूपी अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उनकी हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कमिश्नर ऑफ़ पुलिस सुजीत पांडेय के निर्देश पर चौकी प्रभारी परिवर्तन चौक संदीप व पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है।
बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि रंजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे। वे मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। वह समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया करते थे। हालांकि पुलिस रंजीत बच्चन के हत्यारों की तलाश में जुट गयी है। इसके लिए पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन कर दिया है।
घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे के आसपास की है। घटना उस समय हुई जब रंजीत बच्चन अपने एक दोस्त आशीष श्रीवास्तव के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वह ग्लोब पार्क से निकल ही रहे थे कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। इस घटना में उनके दोस्त आशीष भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने उनका और उनके मौसेरे भाई का मोबाइल छिना। इसी क्रम में गोली चली और रणजीत बच्चन की मौत हो गई। एक गोली आशीष के हाथ में लगी। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। यह भी जानकारी मिल रही है कि पारिवारिक विवाद भी था, जिस मामले में पहले से गोरखपुर में एक एफआईआर भी दर्ज है।