लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जमाल काजिम (71) के आतिशी अर्धशतक से हिमालयन क्लब ने द्वितीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खानदान-ए-अवध क्लब को 55 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मैच में हिमालयन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जमाल काजिम ने 48 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के से आतिशी 71 रन बनाए। जीशान अजहर ने आतिशी नाबाद 44 रन (20 गेंद, 6 चौके) और अनिल लाल ने 31 रन का योगदान किया। खानदान-ए-अवध से शबीर को दो विकेट की सफलता मिली।
जवाब में खानदान-ए-अवध निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 124 रन ही बना सका। इस्लाम (29), रॉबिन गुप्ता (24), कैद जोहर (23) व सफदर हुसैन (19) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हिमालयन क्लब से अशोक शुक्ला, अनिल लाल व मुन्ना भाई को एक-एक विकेट की सफलता मिली।