जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हिजाब मामले में राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में पाकिस्तान से लेकर भारत के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। अब तो आलम यह हैं कि इस सबके लिए भाजपा कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है, तो वहीं अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ विवाद दरअसल हिजाब की आड़ में जिहादी अराजकता फैलाने का षडय़ंत्र है।
वहीं इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने भी खुलकर पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए का है कि वह हमारे घर के मामले में दखल न दे। ओवैसी ने ये बात एक जनसभा के दौरान कही है।
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के बारे में हम यह कहना चाहेंगे कि मलाला पर हमला पाक में हुआ। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक कोई गैर-मुस्लिम वहां का वजीरे आजम यानी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।’
उन्होंने अपने ही अंदाज में पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि तुम्हारे पास बलूचियों की समस्या है, न जाने क्या-क्या झगड़े हैं। आप यहां अपनी टांग या नाक न अड़ाओ। वरना जख्मी हो जाओगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत
यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन
पिछले सप्ताह कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज से शुरू हुआ विवाद अब राज्य के कई हिस्सों में फैल गया है। इसी कारण राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद हैं।
इस मामले में पाकिस्तान सरकार के दो मंत्रियों ने भी इसे मौलिक अधिकार कहते हुए मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है तो वहीं पाकिस्तान की महिला अधिकार कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई ने भी इस मामले में मुस्लिम छात्राओं के पक्ष में बयान जारी किया है।