जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में हिजाब पर शुरु हुआ विवाद अब भारत की सीमा पार कर चुका है। पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका से हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया आई है। अब तक इस मामले में राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है।
अब जानकारी मिल रही है कि शिवमोग्गा जिले में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन और तेज होता नजर आया है। इतना ही नहीं कर्नाटक के एक स्कूल ने इसपर कड़ा एक्शन लेते हुए 58 छात्राओं को निलंबित करने का फैसला किया है। जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता, छात्राओं को स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। छात्राओं ने कहा, “हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे।”
बताया जा रहा है कि इन 58 छात्राओं ने मांग की थी कि वो क्लारूम में हिजाब पहनन जाये। उन्होंने कहा, कि हिजाब हमारा अधिकार है, हम मर जाएंगे लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे।
बता दे कि इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया था है। इसमें देखा जा सकता था है कि स्कूल के गेट पर हिजाब पहनने वाले छात्रा को रोका जाता है और हिजाब हटाने के लिए कहा जाता है। एक स्कूल गेट पर मौजूद लोगो ने छात्र “उसे हटाओ, हटाओ” कहा था । इस अवसर पर छात्रों के साथ माता-पिता भी मौजूद थे और स्कूल के लोगों के साथ बहस देखने को मिली थी ।
एक शख्स जो कि छात्राओं के पिता लग रहे थे… कुछ देर तक बाहर रहे और उन्होंने महिला से बातचीत की और उसके बाद अपनी बच्चियों को हिजाब हटाकर स्कूल जाने की इजाजत दे दी।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : निर्देशक रवि टंडन का निधन, बेटी रवीना ने लिखी भावुक पोस्ट
कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में न आने देने के बाद ये मामला तूल पकड़ता गया। अब यह विवाद कर्नाटक समेत कई राज्यों में पहुंच गया है।
मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं 6 छात्राओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में इसे चुनौती दी, जिस पर सुनवाई जारी है।