जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को बहुत जल्दी उच्च शिक्षा के लिए खुला आकाश मिलने वाला है. राज्य में तीन निजी विश्वविद्यालयों के लिए रास्ता साफ़ हो गया है. शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने इन नये विश्वविद्यालयों को हरी झंडी दे दी है.
मध्य प्रदेश में जबलपुर, इंदौर और दामोह में निजी विश्वविद्यालय खोले जायेंगे. मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार के सामने निजी विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें : DDC चुनाव के नतीजों से उमर अब्दुल्ला उत्साहित, BJP के बारे में कही ये बात
यह भी पढ़ें : 1 रुपए का ये सिक्का बना देगा आपको करोड़पति, बस करना होगा ये काम
यह भी पढ़ें : तो अब इस वजह से ट्रोल हुई बॉलीवुड क्वीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब जबलपुर में महाकौशल यूनीवर्सिटी शुरू होगी. इसके अलावा इंदौर में अरविंदो यूनीवर्सिटी और दामोह में एकलव्य यूनीवर्सिटी खुलेगी. राज्य में तीन नये विश्वविद्यालय खुलने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा.