स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप को लगातार खुलासे देखने को मिल रहे हैं। इस पूरे मामले में अब तक पांच युवतियों को पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन युवतियां को भोपाल और दो को इंदौर से पकड़ा है और इस घटना के बाद वहां पर हड़कम्प मच गया है।
मामला तब और बढ़ गया जब इन लड़कियों को पूर्व मंत्री के बंगले से पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामले में एटीएस ने बड़ा खुलासा करते हुए टीम तीनों युवतियों को बुधवार (18 सितंबर) की रात में ही भोपाल से इंदौर लेकर पहुंची है। इसके बाद महिला थानों में रखा गया जहां पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को युवतियों ने फंसाया और ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपये की मांग कर डाली थी। इतना ही नहीं पुलिस ने दावा किया है कि युवतियां भोपाल में कुछ नेताओं और अधिकारियों को अपना शिकार भी बनाया है।
युवतियों को प्रदेश के एक पूर्व मंत्री के हाईप्रोफाइल सोसायटी में बने बंगले से दबोचा गया है। हालांकि अभी इस मामले पर अभी पुलिस कुछ कहने से बच रही है लेकिन इतना तो साफ है कि इस मामले में कई नेताओं और अफसरों के हनीट्रैप होने की आशंका है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इंदौर के नगर निगम इंजीनियर ने पलासिया थाने में शिकायत की थी कि एक श्वेता नामक महिला उसे लैकमेल कर रही है और साथ ही 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। इस पूरे मामले में फिर पुलिस ने जांच की और क्राइम ब्रांच और एटीएस टीम की मदद से पूरे खेल से पर्दा उठ सका।