न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर करीब 4.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।
पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर, पीओके समेत कई शहरों में मंगलवार को जोरदार भूकंप आया।
भूकंप की वजह से पीओके के मीरपुर में एक एमारत गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पाक मीडिया की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
इस भूकंप से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी तबाही मची है। भूकंप की वजह से पीओके के मीरपुर में कई इमारत गिर गई। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी कहीं से किसी प्रकार के जानमाल की हानि जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार पुंछ, राजौरी और जम्मू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
If the epicentre of this earthquake was indeed Mirpur in PoK, the Indian government must open up communications in Kashmir. To ensure people who need help can call and ask for it. And families can speak to their loved ones.
— Supriya Sharma (@sharmasupriya) September 24, 2019
एएनआई के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर के उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है।
— Supriya Sharma (@sharmasupriya) September 24, 2019
पाकिस्तान से पास होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले साल 2005 में कुछ ऐसा ही तेज भूकंप आया था। उस वक्त कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था।
5.8 #earthquake jolts parts of country, epicenter of earthquake was five km north of Jhelum, while its depth was recorded as 10 km https://t.co/RkvqkvLGdf
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) September 24, 2019
तब रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई थी। उस वक्त काफी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। Pok के अलावा पाकिस्तान में अधिक नुक्सान होने खबर मिल रही है। पाकिस्तान में 50 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है। Pok के मीरपुर में 5 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 2 बिल्डिंग भी गिरने की खबर मिल रही है।
Ya Allah Khair, received these deadly pictures of #earthquake.
Stay safe everyone. Prayers! pic.twitter.com/Gc6G4HLRSm— Fahad Malik (@Fahad4014) September 24, 2019
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। भूकंप की वजह से मीरपुर में सड़कें टूट गईं और गाड़ियां पलट गईं। पाकिस्तानी सेना को तुरंत मीरपुर जाने के लिए कहा गया है।
मीरपुर के डिप्टी कमिश्नर राजा केसर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा, एनडीएमए और पीडीएमए समेत तमाम बचाव दलों ने अपना काम शुरू कर दिया है। भूकंप से होने वाले नुकसान की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।