न्यूज डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति व करोबारी राबर्ट बाड्रा और उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा के अग्रिम जमानत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मनी लॉडरिंग के एक मामले में उन दोनों को मिली जमानत रद्द किए जाने को लेकर उनका जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत रद्द करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। वाड्रा को ईडी ने एक प्रभावशाली व्यक्ति बताया है। साथ ही आशंका व्यक्त की है कि अगर वे जमानत पर बाहर रहेंगे तो अपने प्रभाव से इस मामले के सबूतों से छेड़छाड़ करवा सकते हैं। इससे पहले इसी महीने की 24 तारीख को ईडी ने हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने संबंधी अपील भी की थी।
लंदन में करोड़ों की कीमत की सम्पत्ति रखने का आरोप
वाड्रा पर मनी लॉन्डरिंग के जरिये लंदन में करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी श्रेणी की कई संपत्तियां हासिल करने के आरोप हैं।इस मामले में ईडी उनके खिलाफ जांच कर रही है। ईडी कई दौर की पूछताछ भी कर चुकी है।
इसी मामले में रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा को सीबीआई की एक विशेष अदालत ने बीती एक अप्रैल को अग्रिम जमानत दी थी और साथ में हिदायत भी दी थी कि दोनों आरोपी र्ईडी की जांच में सहयोगक करेंगे और सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
इसके अलावा अदालत ने उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी थी। उधर, इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने शुरू से ही विदेश में अपनी कोई संपत्ति होने से इनकार किया है। साथ ही मनी लॉन्डरिंग के इस मामले में ईडी की जांच को भी उन्होंने ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया है।