जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान योगी सरकार को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार की तीन स्पेशल अपील पर आदेश सुनाते हुए एकल पीठ के 3 जून के आदेश को स्टे कर दिया है। अब सरकार सुप्रीम कोर्ट के 9 जून के आदेश से करीब 37 हज़ार पदों पर लगी रोक के इतर शेष बचें पदों पर भर्ती प्रकिया आगे बढ़ाने को स्वंत्रत है।
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के स्टे लगाने के फैसले पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने डबल बेंच में स्पेशल लीव पीटिशन (एसएलपी) दायर की है। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एसएलपी दाखिल कर 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की गई है। सिंगल बेंच ने आंसर को लेकर भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगाया है।
क्या है मामला
यूपी में 69000 शिक्षक सहायक भर्ती की टॉपरों की सूची में कुछ ऐसे नाम थे, जिन पर हजारों अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए थे। 150 नंबर में 140 अंक तक पाने वालों में कोई गाड़ी चालक तो कोई डीजे वाला बाबू बताया गया। इस मामले में एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही है। एसटीएफ ने अभ्यर्थियों से ठगी का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। उसने इसमें अपनी सभी इकाइयों को लगाया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है।
यह भी पढ़ें : JNU पर मायावती का ट्वीट : कहीं बदलाव की आहट तो नहीं
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में भी अपने पुराने मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेंगे अमित शाह !