जुबिली स्पेशल डेस्क
इजराइल और ईरान के तनाव के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एक बड़ा रॉकेट बैराज हमला किया है।
इतना ही नहीं हिजबुल्लाह ने एक नहीं 300 से ज्यादा रॉकेट दागते हुए इजराइल को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा किया है।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार हिजबुल्लाह ने ये हमला उस जवाबी कार्रवाई का बदला है जिसमें इजराइल सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाने बनाते हुए राकेट दागे थे।
हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद से ही इजराइल एलर्ट मोड पर आ गया है और लेबनान से लगे इजराइली क्षेत्र पर लगातार सायरनों की आवाज सुनाई पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद इजराइल में दहशत का माहौल ै और पूरे इजराइल में इमरजेंसी जैसी स्थिति बन गई है। बता दें कि इससे पहले रविवार तडक़े इजराइल ने लेबनान सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था।
हिजबुल्ला ने कहा कि यह हमला एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर किया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी और साथ ही दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और आयरन डोम मंचों को भी निशाना बनाया गया। इजराइल सेना ने हमले के बाद एक्स पर लिखा, “हम आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।”
दोनों तरफ से कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं और दोनों ही एक दूसरे को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
लेबनानी विद्रोही गुट हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह ऐलान किया कि उसने बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है।
हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि यह हमला “एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर किया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी और साथ ही दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम’ मंचों को भी निशाना बनाया गया।