Friday - 8 November 2024 - 1:47 AM

बड़ी खबर : अब इस दिग्गज एक्टर ने छोड़ी दुनिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

2020 से लगातार बुरी खबरे लेेकर आ रहा है। कोरोना से जहां लगातार पूरी दुनिया परेशान थी तो दूसरी ओर बॉलीवुड के लिए ये साल काल बनकर सामने आया है। एक के बाद एक बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। बीते 2020 में बॉलीवुड की 11 बड़ी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। हालांकि ये सितारे कैंसर व किडनी की बीमारी को हराने में कामयाब नहीं हो सके।

इरफान खान से लेकर ऋ षि कपूर जैसे सितारों ने बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ दी है। इसके बाद भी कई कलाकारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। कुछ तो कम उम्र में ही हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया से रोकसत हो गए है।

राजू श्रीवास्तव का हाल में हार्ट अटैक के बाद इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है।

बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसर 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था लेकिन उनकी सांसो ने अब उनका साथ छोड़ दिया है।अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है।

छोटे पर्दे के बड़े सितारों में शुमार टीवी सीरियल अरुण बाली का जाना माना चेहरा थे।वहीं बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता था। उन्होंने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और अमिर खान के साथ भी काम किया था।

अरुण बाली एक नज़र

अरुण बाली ने अपना करियर 90s के दशक से शुरू किया था. 1991 में आई मूवी सौगंध से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे यलगार, राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, सत्या, राजकुमार, हे राम, लगे रहो मुन्नाभाई, केदारनाथ, 3 इडियट्स, पीके, पानीपत, लाल सिंह चड्ढा, बर्फी जैसी मूवी में नजर आए थे। टीवी शोज की बात करें तो उनका पहला शो ‘दूसरा केवल’ था. वे स्वाभिमान, कुमकुम, महाभारत कथा, देख भाई देख, मायका जैसे शोज में दिखे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com