Tuesday - 29 October 2024 - 10:44 AM

ये रहा सबूत-PK हो सकते हैं कांग्रेस का हिस्सा

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार बन सकते हैं. प्रशांत किशोर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी करीबी रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह नरेन्द्र मोदी के रणनीतिकार थे. बिहार विधानसभा चुनाव में वह जेडीयू के रणनीतिकार बने. चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया था.

प्रशांत किशोर पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथ थे. प्रदेश कार्यालय में उनका ऑफिस भी बनाया गया था मगर चुनाव के दौरान ही किसी बात पर नाराज़ होकर वह चले गए थे. कांग्रेस के साथ प्रशांत किशोर की नजदीकियां फिर बन रही हैं.

जानकारी मिल रही है कि प्रशांत किशोर अपनी नयी पारी कांग्रेस से शुरू कर सकते हैं। अभी हाल में प्रियंका गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी खास मुलाकात हुई थी.

अब मीडिया रिपोर्ट्स में  कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर बहुत जल्द कांग्रेस का हिस्सा हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गांधी ने इस संबंध में पार्टी के नेताओं से राय मांगी है।

यह भी पढ़े : ICMR ने बताया देश के किस राज्य की आबादी में कितनी एंटीबॉडी

यह भी पढ़ें : IMF ने तीन फीसदी घटाया भारत का अनुमानित विकास दर

यह भी पढ़ें : बिहार : वैक्सीन के लिए जमकर हुई लड़ाई, जान बचाकर भागे स्वास्थ्यकर्मी

एक इंग्लिश अखबार में छपी खबर के अनुसार पार्टी में इसको लेकर चर्चा देखने को मिल रही है। राहुल गांधी कई नेताओं से प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं और उनकी राय भी ले रहे हैं।

इस अखबार ने आगे कहा है कि प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस में आम राय बनती है तो उन्हें पार्टी में शामिल करने का रास्ता साफ हो जायेगा और वो आने वाले समय में कांग्रेस में उन्हें महासचिव (अभियान प्रबंधन) भी बना सकती है।

यह भी पढ़े : Dhanbad Judge Death : जज की सड़क हादसे में मौत लेकिन अब हत्या की आशंका

यह भी पढ़े : UP चुनाव को लेकर BJP बना रही है खास रणनीति

हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है। प्रशांत किशोर को लेकर 22 जुलाई को राहुल गांधी ने कुछ नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा भी की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com