जुबिली स्पेशल डेस्क
बजट ऐलान के बाद शेयर बाजार में उठा-पटक देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में डेढ़ फीसदी जबकि ओर निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स बढ़कर 12.50 फीसदी हुआ, जो पहले 10 फीसदी था। चुनिंदा असेट्स पर STCG 20 फीसदी किया गया है। बजट में NTPC और BHEL को बड़ा काम मिला है, ये दोनों मिलकर सुपर अल्ट्रा थर्मल पावर प्लांट (UMPP) लगाएंगे। इस ऐलान के साथ ही इन दोनों कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1200 अंकों की गिरावट के साथ 79224.32 अंकों पर आ गया. वैसे सेंसेक्स 80,724.30 अंकों पर ओपन हुआ था।
दूसरी ओर निफ्टी में भी करीब एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी 232.65 अंकों की गिरावट के साथ 24,276.60 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। वैसे निफ्टी 24,568.90 अंकों पर ओपन हुआ था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब दो फीसदी की गिरावट देखी गई। शेयर के दाम 2927.10 रुपए पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एलएंडटी के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। ओएनजीसी और श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है ।