Thursday - 7 November 2024 - 6:11 PM

ऑनलाइन चेस प्रतियोगिता के पहले दिन ये रहे परिणाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। हिंदुस्तान में पहली बार लीग और नाक आउट की मिली जुली प्रतियोगिता का आयोजन यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है ।

उत्तर प्रदेश की लीग प्रतियोगिता का आरंभ आज 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता से हुआ । इसमें दूसरे चक्र के उपरांत मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे, विदित सेठी ने थपलियाल अथर्व को ,युग अग्निहोत्री ने दीवान शुक्ला को, ओजस राठी को विराज सिंह ने, अजय अग्रवाल ने मोहिनी पंडित को राघव श्रीवास्तव ने शिवांजलि को स्नेहा स्नेहा स्नेहा स्नेहांशु चक्रवर्ती ने आराध्य पसारी को श्लोक जैन ने और नवदीप टंडन को तथा तोषी ने शगुन को हराया।

जबकि प्रणब और विहान खंडेलवाल के मध्य कुशाग्र गुप्ता और आद्या सिंह के मध्य तथा अरनव सिंघल और गर्वित जैन के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी इस प्रकार उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता की लीग के दूसरे चरण के उपरांत नौ खिलाड़ी शीर्ष पर बने हुए हैं ।

मुख्य खिलाड़ियों की अंक स्थित इस प्रकार रही :– विदित सेठी विराज सिंह गुंबर युग अग्निहोत्री अरनव अग्रवाल स्नेहांशु चक्रवर्ती श्रेयांश श्रीवास्तव तोशी जनोटी अथर्व प्रांजल (सभी 2 अंक) , प्रणव रस्तोगी विहान खंडेलवाल कुशाग्र आध्या गर्वित जैन (सभी 1.5 अंक)।

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग 10 वर्ष से कम, 12 वर्ष से कम, 14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम, की प्रतियोगिताएं 19 जनवरी से प्रारंभ होंगी जोकि 28 जनवरी तक चलेंगी इसके उपरांत 31 जनवरी और 1 फरवरी को ओपन वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

इन समस्त प्रतियोगिताओं से 26 खिलाड़ियों का चयन नाक आउट के लिए किया जाएगा। 3 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक चलेगा यह नाक आउट मैच उसी प्रकार आयोजित होंगे जिस प्रकार विश्व चैंपियनशिप आयोजित होती है ।

संस्था के सचिव ए के राय रायजादा के अनुसार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आयोजित होगी आगामी प्रतियोगिता शीघ्र ही आयोजित की जाएगी, प्रतियोगिता का उद्देश्य भविष्य में उत्तर प्रदेश से ग्रैंड मास्टर और अंतरराष्ट्रीय मास्टर निकालना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com