जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रांची के अस्पताल में मुलाक़ात करने पहुँची उनकी बेटी चंदा अपने पिता की गिरती सेहत देखकर उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोईं. बेटी को रोता देखकर लालू भी भावुक हो गए, उनका दिल भर आया. बेटी को समझाते हुए लालू यादव ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बीमारी की वजह से पिछले काफी समय से रिम्स में भर्ती हैं. लालू किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. लालू से मुलाक़ात करने के लिए आज उनकी बेटी चंदा अस्पताल आयी थीं.
पिता-पुत्री की तीन घंटे की मुलाक़ात के दौरान कई बार चंदा की आँखों में आंसू आये और कई बार लालू भी भावुक हुए. लालू यादव ने बेटी को समझाया कि वह ठीक हैं और बहुत जल्द ज़मानत पर रिहा होकर घर आयेंगे.
यह भी पढ़ें : शाहनवाज़ हुसैन के ज़रिये बिहार में कोई नया गुल खिलाना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से हर शनिवार को उनसे तीन लोग मुलाक़ात कर सकते हैं. पिता से मुलाक़ात कर बाहर निकली चंदा से जब लालू की भविष्य की रणनीति पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह पिता-पुत्री की मुलाक़ात थी. उनमें कोई राजनीतिक बात नहीं हुई. राजद सुप्रीमो की तबियत ठीक नहीं है. उनके शरीर में काफी सूजन हो गई है. हमारी प्रार्थना है कि पिताजी जल्द स्वस्थ हों.