जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रुपया को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को अब तक के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा है। रुपया 80.27 पर खुला और शुरुआती ट्रेंड में यह 80.47 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं अगर डॉलर की बात करे तो ये 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। बुधवार को एक डॉलर की कीमत 79.98 रुपये थी।
समाचार एजेंसी ने इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार के बुनियादी अनुरूप कमजोर रुपया हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। इतना ही नहीं इंडियन इकोनॉमी के लिए काफी मददगार साबित होगा।
इससे इंपोर्ट घटेगा और एक्सपोर्ट बढ़ेंगा। हालांकि, इस पूरे मसले पर अभी वित्त मंत्रालय ने कोई कमेंट नहीं किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरने की एक बड़ी वजह क्या है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि यूएस फेड के द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाया जाना है। बुधवार को यूएस फेड ने मंहगाई को नियंत्रित करने के 0.75 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ाया था।