जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब खबर है कि खनन लीज आवंटन मामले में उनकी कुर्सी जा सकती है। दरअसल अगर उनके हक में फैसला नहीं आता है तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीएम पद छोडऩा पड़ सकता है।
ऐसे हालात में किसी और सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उधर खनन लीज आवंटन मामले में चुनाव आयोग में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पूरे मामले में अब फैसले का इंतेजार है।
सूबे की राजनीतिक हालात कभी भी बदल सकते हैं। वहीं बीजेपी इस पूरे मामले पर एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी ने दावा किया है कि सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना को झारखंड का नया सीएम बनाया जा सकता है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड में भाभी की ताजपोशी कराई जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड में भाभी जी के ताजपोशी की तैयारी, परिवारवादी पार्टी का बेहतरीन नुस्खा गरीब के लिए।’
झारखंड में भाभी जी के ताजपोशी की तैयारी,परिवारवादी पार्टी का बेहतरीन नुस्ख़ा गरीब के लिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 19, 2022
स्थानीय मीडिया की माने तो शनिवार को सीएम ने सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक बुलायी है। इस बैठक के सहारे महागठबंधन दल के विधायकों को एकजुट रखने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बैठक को लेकर कुछ और कहा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने सुखाड़ को लेकर बैठक बुलाई है जबकि उनके साथी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माना है कि इस बैठक के सहारे सभी विधायक एकजुट करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं बीजेपी की इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर है। माना जा रहा है कि सीएम सोरेन इस बैठक के सहारे सभी स्थिति पर विस्तार से चर्चा कर सकती है और उसका अगला कदम क्या हो सकता है इसपर बातचीत होगी।इसके लिये सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उनके आवास पर 11 बजे से एक बैठक होना तय है। इसमें सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।