जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह आज हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उनके शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम चीफ़ शिबू सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था.झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हुए थे. राज्य में जेएमएम ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं. जेएमएम ने राज्य की 81 सीटों में से 34 सीटें जीती थीं. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थी.