स्पेशल डेस्क
लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने एक्शनएड के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह संस्था ने जरूरतमंदों की मदद की वो सराहनीय है। बुधवार को एक्शनएड की ओर से छत्तीसगढ़ के 496 और अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासी कामगारों को जोमटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से राशन दिया गया।
इन कामगरों में झारखंड,बिहार, छत्तीसगढ़ के मजदूरो को चिन्हित किया गया है जिनको राशन मुहैया कराया जा रहा है।
मुकेश मेश्राम ने कहा कि प्रवासी मजदूर राशन की वजह से परेशान है तो वह जिला प्रशासन या एक्शनएड जैसी संस्थाओ को सूचित कर सकते है और उनके द्वारा मदद की जायेगी उक्त अभियान में एक्शनएड लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक खालिद चौधारी,अरविंद कुमार , विज्ञान फाउंडेशन से संजय प्रताप सिंह ,अमर सिंह मौजूद रहे।