न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है। इस तबाही की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस दौरान राहत और बचाव कार्य में शामिल एक हेलीकाप्टर बुधवार को क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि पायलट कैप्टन लाल, को-पायलट शैलेष और एक स्थानीय निवासी राजपाल हेलिकॉप्टर में सवार थे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
एक अधिकारी ने बताया कि मोल्डी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर प्राइवेट एजेंसी का बताया जा रहा है जिसका नंबर BC-HDF। हेलीकॉप्टर मोल्डी में आपदा राहत सामग्री छोड़ने के बाद वापस आ रहा था।
बता दें, बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। यहां के आठ जिलों में तबाही मची हुई है। कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।