स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने बेहद विवादित बयान दिया है। दरअसल उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर बेहद बेतुका बयान देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को ड्रामा बताया है। इतना ही नहीं अनंत कुमार हेगड़े यही नहीं रूके आगे उन्होंने दावा किया है सत्याग्रह और आमरण अनशनों की वजह से अंग्रेजों के भारत छोडऩे की बातें गलत हैं।
यह भी पढ़ें : शाहीन बाग में युवक ने चलाई गोली, कहा- इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी
उनके अनुसार स्वतंत्रता आंदोलन का मंचन अंग्रेजों की सहमति और उनके समर्थन से किया गया। अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान के राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। जहां कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है तो दूसरी ओर बीजेपी ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ा है।
हेगड़े ने कहा कि इन तथाकथित नेताओं पर पुलिस ने कभी भी किसी भी मूवमेंट में लाठियां नहीं बरसाई। उनका स्वतंत्रता आंदोलन केवल एक ड्रामा था। ये वास्तविक स्वतंत्रता आंदोलन नहीं था। अंग्रेजों के इशारे पर कुछ नेताओं ने आंदोलन चलाया. ये अंग्रेजों द्वारा प्रायोजित स्वतंत्रता संघर्ष था।
यह भी पढ़ें : योगी के इस बयान से फिर उठेगा सियासी तूफान
वहीं कर्नाटक बीजेपी ने हेगड़े के बयान से खुद को अलग किया है। बीजेपी के जी मधुसूदन ने कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी का सम्मान करती है और इस तरह के खराब बयान का समर्थन नहीं करता है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने अनंत कुमार हेगड़े की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने के लिए उन्हें मानसिक अस्पताल भेज देना चाहिए। अब देखना होगा कि बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े पर कोई एक्शन लेती है या नहीं।