जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और मरी के आस-पास भारी बर्फबारी हुई है जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है।
पाकिस्तान के राहत और बचाव अधिकारियों के मुताबिक मरी हिल स्टेशन जिसे ‘पहाड़ों की रानी’ कहा जाता है और सर्दियों के दौरान बड़ी संख्या में यहां सैलानी आते हैं, यहां भारी बर्फबारी हुई है।
यहां हुई बर्फबारी के कारण सड़कों पर गाडिय़ों का जाम लग गया और हजारों लोगों को ठंडी में सड़क पर ही रात गुजारने के लिए बाध्य होना पड़ा।
फिलहाल अब इस इलाके में सैलानियों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने इस्लामाबाद-मरी राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है और मरी और आसपास के जिलों में आपातकाल लागू कर दिया है।
राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है।
वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है, “15-20 सालों बाद पाकिस्तान में इतनी बड़ी तादाद में सैलानी मरी की तरफ गए जिस कारण मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है। इस कारण हमें वहां जाने पर हर रास्ते पर पाबंदी लगानी पड़ी है। अभी भी वहां करीब हजारों गाडिय़ां सड़कों पर फंसी हैं, हम उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : तेंदुए के जबड़े में फंसे युवक को छुड़ा लाया उसका बहादुर बहनोई
यह भी पढ़ें : अमेरिका जैसा ट्रेंड रहा तो भारत में हर दिन मिल सकता हैं 30 लाख नए कोरोना केस : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मिले 1.42 लाख मामले
“अभी केवल राशन और राहत कार्य के लिए जरूरी सामान ले जाने वाली गाडिय़ों को ही वहीं जाने की इजाजत दी जा रही है।”
उन्होंने कहा कि “कल शाम तक रास्ते बंद रहेंगे, हम पैदल जाने वालों के लिए रास्तों को बंद कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर पद के कांटे के चुनाव में BJP को मिली जीत, AAP के पार्षदों का हंगामा
यह भी पढ़ें : काशी : ‘घाटों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित’ वाले पोस्टर पर VHP और बजरंग दल ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान