Wednesday - 30 October 2024 - 4:49 AM

बृजभूषण के कार्यक्रम में भारी बवाल, खूब चलीं कुर्सियां, काफिले पर भी पथराव,देखें घटना का वीडियो

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।

दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।

उधर उत्तर प्रदेश के गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान बृजभूषण शरण सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल उनके एक कार्यक्रम में शनिवार को जमकर बवाल होने की खबर है। देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि इस हंगामे की असली वजह सेल्फी लेना बताया है। न्यूज एजेंसी ने एक वीडिया शेयर करते हुए जानकारी दी है कि बृजभूषण सिंह के साथ सेल्फी लेने को लेकर उनके समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते-देखते हुए यह झगड़ा तब और आगे बढ़ जब लोगों ने एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी।

इतना ही नहीं दोनों गुट एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आ रहे हैं। जानकारी ये भी मिल रही है किसी तरह से सुरक्षा कर्मियों ने बृजभूषण सिंह को वहां से बचाकर निकाला लेकिन गुस्साये लोगों ने उनके काफिले को निशाना बनाया और जमकर पथराव किया है।

बता दे कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को चार्जशीट दायर की है।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। बताया जा रहा है कि एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच की है।

इस मामले में कई पहलवानों के साथ-साथ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के कई लोगों से पूछताछ करने के बाद चार्जशीट को तैयार किया गया है। गौरतलब हो कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और स्टॉकिंग का आरोप लगा है। अब मामला कोर्ट में है और इस पर सुनवाई 22 जून को हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com