Tuesday - 29 October 2024 - 8:41 PM

लखनऊ में तेज बारिश से हाल बेहाल, विधानसभा, नगर निगम, से लेकर सड़कों पर भरा पानी

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तेज बारिश ने लखनऊ वासियों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। बारिश का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी पानी भर गया है। पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से निकल गया। आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है।

तेज बारिश में डूबा विधानसभा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश ने लखनऊ वासियों का बुरा हाल कर दिया है. तेज बारिश के कारण लखनऊ शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। खासकर यूपी विधानसभा में भी बारिश का पानी भर जाने के कारण वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दीवार पर चढ़ गए। लखनऊ में विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान कई नेता मौजूद थे.

नगर निगम परिसर में भी पानी घुस गया

वहीं लखनऊ नगर निगम परिसर में भी पानी घुस गया. अब हालात ये है कि लोग भरे हुए पानी में ही परिसर में आने को मजबूर हो रहे हैं. कई सामानों को गीला होने से बचाने के लिए ऊंची जगहों पर रखा गया है.

शिवपाल यादव ने कहा…

सपा नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर पोय्ट कर कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है…

तीन दिनों तक बारिश के आसार

लखनऊ समेत आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी की है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार को शहर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है और मानसून उत्तर की तरफ वापस लौट रहा है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना है. बता दें कि मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com