- बच्ची समेत 4 की मौत और 20 लापता
- स्कूल बंद, कई सौ करोड़ का नुकसान
- गोहर में पहाड़ धंसा, प्रधान के घर पर लैंडस्लाइड
- परिवार के 7 सदस्य मलबे में दबे
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचायी है। बारिश की वजह से पंजाब और हिमाचल को जोडऩे वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो बारिश की वजह से ये पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया है। इसके बाद आनन-फानन में रेल सेवाएं को पहले ही रोक दिया गया था।
भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन हो रहा है, जिससे सडक़ यातायात प्रभावित है। बारिश के चलते आसपास के इलाकों को भारी नुकसान होता दिख रहा है।
जगह-जगह भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को भारी नुकसान की खबर है। धर्मशाला-कांगड़ा एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा।
स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि मंडी और चंबा समेत कई जिलों में बारिश ने अच्छी खासी तबाही मचायी है। चंबा जिले में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई है, जबकि मंडी के सराज, गोहर और द्रंग में बादल फटने की घटनाओं में एक की मौत हो गई है। जबकि 15 से 20 लोग लापता होने की बात कही जा रही है। भारी बारिश को देखते हुए कांग?ा और कुल्लू में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है।
भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर सडक़ पूरी तरह से धंस गई है और यहां पर एक बसखाई में गिरने से बच गई। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग की माने तो कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है।