जुबिली न्यूज डेस्क
सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार दोपहर सोना गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स पर 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार दोपहर गिरावट के साथ 59,813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। इस सोने का लाइफ टाइम हाई लेवल 62,397 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली हैं। वैश्विक स्तर पर भी मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
चांदी वायदा में गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार दोपहर 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.22 फीसदी या 156 रुपये की गिरावट के साथ 71,716 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार दोपहर गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.02 फीसदी या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1974 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.16 फीसदी या 3.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1958.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।