Friday - 25 October 2024 - 8:45 PM

केरल में बारिश से भारी तबाही, दिल्ली व उत्तराखंड में भी अलर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

केरल में समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। केरल में बारिश की वजह से भयंकर तबाही मची हुई है। कई शहर डूब गए हैं तो कई लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में रविवार से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

केरल में मची तबाही

केरल में शनिवार से मूसलाधार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कई घरों के पानी में बह जाने की भी खबर है। इसके साथ ही कई सड़क और पुल भी टूट गए हैं जिससे कई इलाकों से संपर्क टूट गया है।

यह भी पढ़ें : सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

यह भी पढ़ें :  आठ महीने बाद कोरोना के नये मामले में दिखी बड़ी कमी

केरल से जो ताजा तस्वीरें आई हैं वे भी दिल दहला देने वाली हैं। अब भी तिरुवल्ला में घर डूबे हुए हैं। लोग इन्हें छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हो गए।

केरल में बारिश प्रभावित जिलों में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। राहत बचाव कार्य भी चल रहा है। बीती रात भी वहां रुक-रुककर कई इलाकों में बारिश हुई। आज पटनमथीटा के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है।

वहां NRDF की टीमें तैनात की गई हैं। जानकारी के अनुसार, पंबा नदी पर बने Kakki बांध के गेट खोले जाएंगे। बांध से आने वाला पानी निचले इलाकों को प्रभावित कर सकता है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  जातिगत टिप्पणी के लिए युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर छूटे

यह भी पढ़ें : आज से चढ़ेगा T20 World Cup का बुखार, देखें पूरा शेड्यूल

वहीं राज्य सरकार विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। विभिन्न जिलों में 105 राहत शिविर बनाए गए हैं। केरल के सात बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

केरल सरकार ने कोट्टायम के कूट्टिकल गांव और इडुक्की के कोक्कयार में भूस्खलन में मारे गए पीडि़तों के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को पांच जिलों में तैनात किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में और टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इडुक्की में कूटिकल और कोक्कयार में फंसे लोगों को भोजन के पैकेट गिराने के लिए नौसेना के हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया है।

मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के तटीय राज्य कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका जताई है। केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में मछली पकडऩे पर सोमवार तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर में दहशत का माहौल, घर वापस लौटने की तैयारी में आप्रवासी

यह भी पढ़ें :   आठ महीने बाद कोरोना के नये मामले में दिखी बड़ी कमी

दिल्ली-एनसीआर में  भी बारिश

दिल्ली समेत पड़ोस के कई राज्यों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को जगह-जगह जल जमाव और भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम तीव्रता से लेकर भारी तीव्रता के साथ और गरज के साथ बारिश सोमवार को भी जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, बंगाल, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही यूपी-दिल्ली हरियाणा के कई शहरों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड को सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। सीएम धामी ने बारिश की खतरनाक हालत को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

राज्य में एनडीआरएफ की 29 टीमों को अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। पर्यटकों को पहाड़ों पर जाने से रोक दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com