जुबिली न्यूज डेस्क
असम और केरल के बाद अब बारिश ने हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है। यहां कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फट गए हैं. बादल फटने की वजह से यहां भारी तबाही हुई है। बादल फटने की वजह से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। करीब 40 लापता है. मंडी में एक शव मिला है, जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
बता दे कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम और एलओपी जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया।
स्कूलों की छुट्टी, कई गाड़ियां और घर बहे
हिमाचल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के निरमंड में बादल फटने से एक ही परिवार को 5 लोगों समेत कुल 7 लोग पानी में बह गए। कई दर्जन गाड़ियां भी पानी में बह गई। डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके के लिए रवाना हुए हैं। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। शिमला के रामपुर में समेज खड्ड में बादल फटने से अब तक दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल के कुर्पन खड्ड में श्रीखंड के रास्ते में बादल फटने से भयंकर तबाही मची। बारिश के कारण सिंहगाड से लेकर बागीपुल तक सब नदी में बह गया। लोगों को कहना है कि बुधवार रात करीब 12 बजे राजवन गांव में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जोर का धमाका हुआ। देखते ही देखते चारों ओर पानी ही पानी हो गया। मौके के लिए एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रवाना हो गई हैं। कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। भारी बारिश के बाद पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है।