Friday - 1 November 2024 - 5:33 PM

उत्तर और मध्य भारत में गर्मी ने मचाया हाहाकार, तापमान 50 डिग्री तक पहुँचा

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर और मध्य भारत में जबरदस्त हीटवेव चल रही है. मंगलवार को राजस्थान के चुरु और हरियाणा में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया. तीन मौसम केंद्र ने दिल्ली में 49 डिग्री तक तापमान दर्ज किया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नज़फ़गढ़ में 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

यह इस मौसम में राजधानी दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान रहा. हालांकि,मुंगेशपुर और नरेला मौसम केंद्र 2022 में स्थापित किए गए और उनके पास केवल पिछले तीन सालों का ही रिकॉर्ड है.

आईएमडी ने कहा कि 30 मई के बाद हीटवेव से राहत मिल सकती है. आईएमडी ने कहा है कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की उम्मीद है,जिससे सप्ताहांत में थोड़ी बारिश हो सकती है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति के लिए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ना होने को जिम्मेदार बताया है.

आईएमडी के अनुसार10 मौसम केंद्रों में इस महीने का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया – आगरा-ताज (48.6 डिग्री सेल्सियस),बिहार में डेहरी (47 डिग्री सेल्सियस),उत्तर प्रदेश में हमीरपुर (48.2 डिग्री सेल्सियस),उत्तर प्रदेश में झांसी (49 डिग्री सेल्सियस),हरियाणा में नारनौल (48.5 डिग्री सेल्सियस),आयानगर-दिल्ली (47.6 डिग्री सेल्सियस),नई दिल्ली-रिज (47.5 डिग्री सेल्सियस),मध्य प्रदेश में रीवा (48.2 डिग्री सेल्सियस),हरियाणा में रोहतक (48.1 डिग्री सेल्सियस),और उत्तर प्रदेश में वाराणसी (47.2 डिग्री सेल्सियस).

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. खास तौर पर बुलंदशहर, प्रयागराज और आगरा समेत उनके आसपास के क्षेत्र में रेड अलर्ट का खतरा ज्यादा है. अगले तीन दिनों तक लू का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com