जुबिली स्पेशल डेस्क
इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मार्च महीने से शुरु हुई गर्मी अप्रैल आते-आते कहर बनकर टूट पड़ी। लोग गर्मी से बेहाल है। देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी का सितम जारी है। कई राज्यों में तो पारा 46 डिग्री पार कर चुका है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी कहर लोग झेल नहीं पा रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार होने की खबर है। । अप्रैल माह में यह तापमान पिछले 12 सालों में सबसे अधिक था।
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक,शनिवार को उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से फिर से लू की चपेट में आ गए। कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके और मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने लगाया बुल्डोजर पर ब्रेक, कहा समर्थक का घर गिरा तो तहसील फूंक देंगे
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई राहत की खबर
यह भी पढ़ें : ‘दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है’
वहीं हीट वेव के दूसरे स्पेल की शुरुआत 27 मार्च को हुई जो 12 अप्रैल तक चला। पहली वेव वाले सभी क्षेत्रों को दूसरी हीट वेव के स्पेल ने भी हिट किया। इसके साथ झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी एमपी के कई क्षेत्र इससे प्रभावित हुए। वहीं इसके बाद हीट वेव की तीसरी स्पेल 17 अप्रैल को शुरु हुई जिससे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और विदर्भ जैसे इलाके प्रभावित हुए।