जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर टूट रहा है आलम तो यह है कि सड़कों पर गर्मी की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ।
गर्मी और तेज धूप के साथ हीट वेव का असर भी खूब देखने को मिल रहा है। इस वजह से लोगों से कहा जा रहा है कि घर के अंदर रहे और लू से बचे रहे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गर्मी का कर देखने को मिल रहा है। लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी जा रही है।
शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जाने की बात कही जा रही जो इस साल का अधिकतम तापमान होगा। वहीं तापमान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 मई तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी और हीट वेव का खतरा भी खूब देखने को मिलेगा। ऐसे में लू का खतरा भी देखने को मिलेगा।
गर्म हवाएं लू के रूप में लोगों को काफी परेशान करेगी। इस वजह से डॉक्टरी सलाह है कि लोग धूप में ना निकले।
18 मई को सीतापुर, गोंडा, कन्नौज सहित अन्य जिलों में लू का असर अधिक रहेगा। 19 मई को लखनऊ में हीट वेव के साथ वार्म नाइट रहेगी। इस दौरान लखनऊ के आसपास के जिलों में यह स्थिति बनी रहेगी। ऐसा नहीं है कि लखनऊमें ही गर्मी पढ़ रही है देश के अन्य राज्यों में भी गर्मी की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है। हालांकि बीच में मौसम थोड़ा सुहाना हुआ था। आंधी और तूफान और धूल भरी आंधी के साथ साथ बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी लेकिन उसके बाद एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है और तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर किया है।