स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजनीति के सबसे बड़े सियासी चेहरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी में घमासान मचा हुआ है।
लालू को अभी तक कोर्ट से कुछ खास राहत नहीं मिली और उस पर से दिन प्रतिदिन उनकी सेहत खराब होती जा रही है। 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में रांची रिम्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है लेकिन मामूली सुधार देखने को मिल रहा है। उधर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता से मुलाकात की और कहा है कि उनकी हालत ठीक नहीं है।
जानकारी के मुताबिक उनकी दोनों किडनी कम काम रही है। डॉक्टर के मुताबिक लालू की दोनों किडनी में संक्रमण हो गया है। लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की वजह से उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लगातार घटता बढ़ता रहता है।
इस वजह से वह खाना कम खा रहे हैं। डॉक्टरों ने अनुसार जीएफआर (ग्लोमीरूलर फिल्ट्रेशन) घट जाने के चलते लालू की दोनों किडनी में संक्रमण हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है। कुल मिलाकर लालू की सेहत पर डॉक्टरों की पैनी नजर है। उम्मीद की जा रही है लालू बहुत जल्द ठीक हो जायेगे।