जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर चुनाव चुनाव ड्यूटी पर गए 23 होमगार्ड के जवानों की अचानक से तबीयत बिगडऩे की खबर है।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से तबीयत बिगड़ गई है। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं छह जिंदगी खत्म हो गई और दो जवानों की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है।
डॉक्टर्स के अनुसार जब सभी को इलाज के लिए लाया गया तो सभी को तेज बुखार था और उनका बीपी काफी बढ़ा हुआ था। ऐसे में लगता है कि भीषण गर्मी की वजह से उनकी मौत हुई है।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आरबी लाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 23 जवानों को अस्पताल लाया गया था और इसमें से छह की मौत हो गई जबकि दो जवानों की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब जवानों को अस्पताल में लाया गया था उस वक्त सभी को बहुत तेज बुखार था, सभी का बीपी बढ़ा हुआ था और सभी के शुगर लेवल्स भी हाई थे। उन्होंने कहा कि जवानों को ब्रेन स्ट्रोक की समस्या के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।