जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीके तैयार करने में 18-19 टीका कंपनियां जुटी हैं और वे परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन सप्ताह में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीकों को लेकर 18-20 कंपनियां प्रयासरत हैं और वे परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि भारत 20-25 देशों को टीकों की आपूर्ति करेगा। हर्षवर्धन ने टीकों से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं।
ये भी पढ़े: कोचिंग नहीं, जीवन निर्माण का पथ-प्रदर्शक है ‘अभ्युदय’: योगी
ये भी पढ़े: अजमेर शरीफ के लिए PM मोदी ने भेजी भगवा चादर
80-85% frontline workers vaccinated, 20-25 countries to be availed with vaccine. At least 18-20 vaccines are in preclinical, clinical & advanced stages. Expect them in the coming months: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/nA7hp6h6p8
— ANI (@ANI) February 15, 2021
उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि 21 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
हर्षवर्धन ने लोगों से कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा यह महत्वपूर्ण है कि कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करते रहें, जिसे मैं वास्तविक टीकों के साथ सामाजिक टीका कहता हूं। भारत ने देश में आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड – एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीकों को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़े: …तो इस वजह से प्रियंका बढ़ा रही है मोदी सरकार की मुश्किलें
ये भी पढ़े: व्हाट्सऐप और फेसबुक पर SC सख्त, जानिए प्राइवेसी को लेकर कोर्ट ने क्या कहा