Monday - 28 October 2024 - 9:23 PM

हेड कांस्टेबल का बेटा कानपुर किडनी कांड में गिरफ्तार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। एसआइटी ने लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी शोएब अहमद कादरी के बेटे मोहम्मद गुलाम जुनैद अहमद को गिरफ्तार कर लिया। वह कानपुर के बर्रा में दर्ज किडनी कांड के मुकदमे में नामजद था। पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। किडनी रैकेट कांड में यह दसवीं गिरफ्तारी है।

झांसी के हामिद सिद्दकी इंटर कालेज से हाईस्कूल तक पढ़ाई करने वाला जुनैद डोनर प्रोवाइडर होने के साथ उनकी काउंसलिंग और ट्रेनिंग में अहम भूमिका निभाता था। साकेत नगर में रह रही बांदा के इलेक्ट्रीशियन की पत्नी को नौकरी के बहाने से गाजियाबाद ले जाने वाला जुनैद ही था।

यहां जुनैद को फोन पर किसी से किडनी निकलवाने की बातचीत करते सुनने के बाद इलेक्ट्रीशियन की पत्नी जबरन वापस लौट आयी थी।

इसके बाद उसने गिरोह के सरगना कोलकाता निवासी टी-राजकुमार राव उर्फ राजू राव, गौरव मिश्र, जुनैद, श्याम तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

बर्रा थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फरार चल रहे आरोपित बर्रा कर्रही निवासी संजय पाल और नई बस्ती खाड़ेपुर निवासी श्याम दुबे उर्फ भूरा की तलाश में घरों व अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार सुबह दोनों के अंधा कुंआ चौराहे के पास आने की सूचना पर छापेमारी की गई।

यहां जुनैद हत्थे चढ़ गया। जुनैद गिरोह में गौरव मिश्र के लिए काम करता था। किडनी डोनरों को मोटीवेट करके ट्रांसप्लांट के लिए गौरव से मुलाकात कराता था। जुनैद ने बताया कि वर्ष 2011 में लखनऊ के एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी के कॉल सेंटर में नौकरी के दौरान उसकी मुलाकात गौरव मिश्र से हुई थी। वह भी उसी कॉल सेंटर में काम करता था।

दोस्ती होने के बाद उससे ही किडनी के धंधे की जानकारी हुई। इसके बाद वह भी इसी धंधे में उतर गया। पहले तो वह डोनर प्रोवाइडर था। बाद में काउंसलिंग का काम देखने लगा। बर्रा पुलिस ने साकेत नगर निवासी इलेक्ट्रीशियन की पत्नी की शिकायत पर डोनर प्रोवाइडर एजेंटों के सरगना टी-राजकुमार राव समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

नौबस्ता थाने के दारोगा विशेष कुमार ने स्ट्रिंग आपरेशन करके 17 फरवरी को कोलकाता निवासी टी-राजकुमार राव समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपितों के पास से कई डोनर और मरीजों के दस्तावेज, फर्जी मोहर, स्टैंप पेपर, शपथ पत्र, एटीएम, आधार, पैन कार्ड आदि बरामद हुआ था।

दिल्ली के फोर्टिस और पीएसआरआइ अस्पताल से किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ी फाइलों की सील करके दोनों अस्पतालों के कोआर्डिनेटर सोनिका, सुनीता व मिथुन के बयान दर्ज हुए थे।

बार काउंसिल की रिपोर्ट से उठा पर्दा

किडनी रैकेट के एजेंटों और अस्पतालों से मिले मरीजों व डोनर के शपथपत्रों पर जिस नोटरी वकील का स्टांप और हस्ताक्षर है, वह वकील असल में है ही नहीं। दिल्ली में साकेत कचहरी की बार काउंसिल की रिपोर्ट एसआइटी को मिली तो सच सामने आ गया। यही नहीं बुलंदशहर के मरीज के बेटे की हाईस्कूल की अंकतालिका भी फर्जी निकली है।

किडनी रैकेट के खुलासे में एसआइटी को डोनर प्रोवाइडर एजेंटों के सरगना टी-राजकुमार राव और गौरव मिश्र के पास से मरीजों व डोनरों के तमाम दस्तावेज मिले थे। वहीं पुलिस ने दिल्ली के पीएसआरआइ और फोर्टिस हास्पिटल से बीते छह माह में हुए ट्रांसप्लांटों के दस्तावेज की फोटोकापी व मूल प्रतियों को भी सील किया था।

इनकी तलाश है जारी

कथित डाक्टर केतन कौशिक, मोहित निगम, करन, संजय पाल, दुर्गापाल, श्याम दुबे उर्फ भूरा, सिप्पू राय, आसिम सिकदर, आनंद।

इनकी हुई गिरफ़्तारी

कोलकाता के टी-राजकुमार राव, लखीमपुर खीरी निवासी गौरव मिश्र, जैतपुर नई दिल्ली के शैलेश सक्सेना, दशहरी मोड़ लखनऊ के सबूर अहमद, गंगागंज पनकी के विक्की, विक्टोरिया स्ट्रीट लखनऊ के शमशाद अली, लखनऊ के रामू पांडेय, लखनऊ चौक का राजा और जूही लाल कालोनी के श्यामू तिवारी उर्फ श्याम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com