जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर की समस्या के लिए नेहरू जिम्मेवार बताया है।
अब राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनको जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह को इतिहास की जानकारी नहीं है, वो सिर्फ मुद्दों को भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। असली मुद्दा तो जातीय जनगणना और केंद्र में ओबीसी अधिकारी वाला मामला है।
राहुल गांधी ने कहा, कि जवाहर लाल नेहरू ने अपनी जिंदगी इस देश के नाम कर दी। सालों तक जेल में रहे। अमित शाह को इतिहास नहीं पता है। वो इसे रि-राइट करने की कोशिश कर रहे हैं और मुद्दों को भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। असली मुद्दा तो जातीय जनगणना है।
पीएम ओबीसी हैं लेकिन केंद्र सरकार के 90 सचिवों में से सिर्फ तीन ओबीसी क्यों हैं? हम ओबीसी की भागीदारी और जातीय जनगणना के मुद्दे पर बने रहेंगे।
बता दें कि कल ही जम्मू कश्मीर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा फैसला आया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक रूप से वैध है।
ऐसे में मोदी सरकार के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है और कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया फैसला बिल्कुल ठीक था।